माँ अवंतिका मंदिर में पत्रकार बी.सी. भट्ट सम्मानित — जनसेवा और निष्पक्ष पत्रकारिता को मिला सम्मान

खबर शेयर करें -

 

लालकुआँ के माँ अवंतिका मंदिर परिसर में आज एक भावनात्मक और प्रेरणादायी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जहाँ लालकुआँ प्रेस क्लब के अध्यक्ष बी.सी. भट्ट को उनकी जनसेवा, सामाजिक योगदान और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए मंदिर समिति की ओर से सम्मानित किया गया।

मंदिर समिति ने उन्हें माँ अवंतिका का पवित्र प्रतीक–चिन्ह, अंगवस्त्र, और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान प्रदान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरन सिंह रजवार ने की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी, आचार्य चन्द्रशेखर जोशी, समाजसेवी भगवान सिंह गंगोला सहित क्षेत्र के कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। पूरा वातावरण आध्यात्मिकता, सकारात्मकता और औपचारिक गरिमा से भरा रहा।

वरिष्ठ पत्रकार राजेश नेगी ने अपने संबोधन में माँ अवंतिका की दिव्य महिमा और लोककल्याणकारी स्वरूप पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि माँ अवंतिका क्षेत्र की आध्यात्मिक शक्ति और जनकल्याण का केंद्र हैं। साथ ही उन्होंने बी.सी. भट्ट के जनहितकारी एवं निष्पक्ष कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है, और भट्ट जैसे कर्मनिष्ठ पत्रकार समाज के वास्तविक मार्गदर्शक होते हैं।

आचार्य चन्द्रशेखर जोशी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। समाजसेवी भगवान सिंह गंगोला ने भी भट्ट के सामाजिक योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए प्रेस क्लब के समाज-जागरूकता संबंधी कार्यों की प्रशंसा की।

समारोह में बड़ी संख्या में मंदिर समिति के पदाधिकारी, स्थानीय जनता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने माँ अवंतिका से क्षेत्र की शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की।

माँ अवंतिका मंदिर में आयोजित यह सम्मान समारोह न केवल सामाजिक एकता का प्रतीक बना, बल्कि समाज में पत्रकारिता की सकारात्मक और सशक्त भूमिका को भी पुनः स्थापित करता है।

Ad Ad
Breaking News