लालकुआं क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह बिंदुखत्ता के टूटी पुलिया क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें शास्त्री नगर निवासी 18 वर्षीय गौरव पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में भर्ती कराया गया है।
गत सप्ताह भी तेज रफ्तार के चलते दो बड़े हादसों में चार युवकों की जान जा चुकी है। लगातार हो रही इन दुर्घटनाओं से क्षेत्रवासी दहशत में हैं और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
