लालकुआं। क्षेत्र में साइबर ठगों ने अब एक नया और बेहद चालाक तरीका अपनाया है। जनधन योजना के नाम पर लोगों को लोन देने का झांसा देकर पोस्टरों के माध्यम से ठगी का जाल बुना जा रहा है। इन दिनों लालकुआं की दुकानों और दीवारों पर चिपकाए गए एक पोस्टर ने लोगों को भ्रमित कर दिया है। पोस्टर का शीर्षक “लोन ही लोन” है, जिसमें जनधन योजना के तहत गारंटीड लोन देने की बात कही गई है। खास बात यह है कि पोस्टर पर “धोखेबाजों से सावधान” जैसे स्लोगन भी लिखे गए हैं, ताकि लोग भ्रमित होकर इसे असली समझ लें।
ठगों का निशाना गरीब, बेरोजगार और जरूरतमंद लोग बन रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 6 रेलवे बाजार में तीन दिन पहले लगाए गए इस पोस्टर को देखकर लालकुआं के वरिष्ठ ठेकेदार गंगा पाठक पहले से ही ठगी का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने पहले 1250 रुपये रजिस्ट्रेशन के तौर पर जमा किए और फिर 7500 रुपये भी संबंधित खाते में डाल दिए।
इसी तरह रेलवे कॉलोनी निवासी वीर सिंह ने भी जब पोस्टर देखकर लोन लेने की इच्छा जताई और दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो उससे भी 1250 रुपये की मांग की गई। वीर सिंह ने पहली किस्त तो जमा कर दी, लेकिन जब ठग ने आगे 7500 रुपये और मांगे, तो उन्हें शक हुआ। इसी दौरान उन्होंने ‘पहाड़ वार्ता’ की एक खबर पढ़ी और तत्काल पहाड़ वार्ता के संवाददाता से संपर्क किया। संवाददाता की सलाह पर उन्होंने आगे कोई राशि जमा नहीं की, जिससे वह बड़ी ठगी का शिकार होने से बच गए।
इस पूरे मामले पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल का कहना है कि यदि कोई व्यक्ति इस ठगी का शिकार हुआ है और लिखित रूप में शिकायत करता है, तो पुलिस इस पर सख्त कार्रवाई करेगी।
चेतावनी: लालकुआं क्षेत्र में इस तरह के फर्जी पोस्टर कई स्थानों पर चिपकाए गए हैं। आमजन से अपील है कि ऐसे किसी भी झांसे में न आएं और किसी अनजान अकाउंट में पैसा जमा करने से पहले जानकारी की पुष्टि अवश्य करें।
