लालकुआं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभाओं की मतगणना देर रात शुरू हुई। रात 9 बजे से प्रारंभ हुई मतगणना के अनुसार, ग्राम हरिपुर तुलारामपुर-अर्जुनपुर से वरिष्ठ समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता गोपाल सिंह अधिकारी ने ग्राम प्रधान पद पर शानदार जीत दर्ज की है।
गोपाल सिंह अधिकारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कंचन भट्ट को लगभग 190 मतों के अंतर से पराजित किया। जीत की आधिकारिक घोषणा के साथ ही समर्थकों और क्षेत्रवासियों का उन्हें बधाई देने के लिए तांता लग गया।
जीत के बाद गोपाल सिंह अधिकारी ने कहा कि यह जीत ग्रामीणों के विश्वास की जीत है और वे इस विश्वास को कायम रखते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे। उन्होंने गांव की मूलभूत सुविधाओं को मजबूत करने, शिक्षा, स्वच्छता और सड़क निर्माण जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात कही।
गौरतलब है कि पूरे जनपद में पंचायत चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और अब लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम सभाओं के परिणाम आने का क्रम जारी है। मतगणना देर रात तक चलने की संभावना जताई जा रही है।
