लालकुआं। नगर पंचायत प्रांगण में 6 से 10 सितंबर तक ई-श्रम कार्ड पंजीकरण के लिए विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इस दौरान इच्छुक लोग अपने आधार कार्ड के साथ पहुंचकर पंजीकरण कर सकते हैं।
खासकर उन युवाओं के लिए यह बड़ा अवसर है, जो डिलीवरी बॉय के रूप में अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। ऐसे सभी प्लेटफॉर्म वर्कर्स ई-श्रम कार्ड बनवाकर श्रमिक वर्ग की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड अनिवार्य होंगे।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लोटनी ने बताया कि इस प्रकार के शिविर आगे भी लगाए जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक श्रमिकों और प्लेटफॉर्म वर्कर्स को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जा सके।

