शारदा मार्केट में अवैध दुकानों पर बड़ी कार्रवाई: छह दर्जन से अधिक निर्माण ध्वस्त, प्राधिकरण की चेतावनी साफ – अब बख्शा नहीं जाएगा

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी, 22 जुलाई 2025 — नैनीताल रोड स्थित शारदा मार्केट में मंगलवार को विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब छह दर्जन से अधिक दुकानों को ध्वस्त कर दिया। यह सभी दुकानें होटल के पुराने कमरों को तोड़कर बिना स्वीकृति के बनाई जा रही थीं।

प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई में एडीएम शैलेन्द्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, प्राधिकरण के अधिकारी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।

शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

स्थानीय पार्षद रवि जोशी ने इन अवैध निर्माणों की शिकायत विकास प्राधिकरण से की थी। जांच के दौरान पाया गया कि निर्माण कार्य बिना स्वीकृति और नियमानुसार अनुमति के किया जा रहा है। पहले निर्माणकर्ताओं को चालान जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन निर्माण न रुकने पर आज मौके पर पहुंचकर सख्ती से कार्रवाई की गई।

विरोध और अफरा-तफरी के बीच चली कार्रवाई

ध्वस्तीकरण के दौरान व्यापारियों ने विरोध भी जताया, जिससे कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्यवाही बेरोकटोक जारी रही।

भविष्य के लिए सख्त संदेश

विकास प्राधिकरण ने साफ किया है कि भविष्य में भी अवैध निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमानुसार कार्य न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी


 


 

Breaking News