हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ दर्दनाक हादसा पूरे शहर को दहला गया। कॉलटैक्स के पास नहर में गिरे युवक का शव बुधवार सुबह मुखानी क्षेत्र से बरामद हुआ। घटना के बाद से ही पूरे इलाके में शोक की लहर है।
बताया जा रहा है कि युवक अचानक नहर में गिर गया और तेज़ बहाव में बहता चला गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ और सिंचाई विभाग की टीमें मौके पर पहुँचीं और रातभर सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन अंधेरा और तेज बहाव के चलते कोई सफलता नहीं मिल सकी। बुधवार सुबह जब अभियान दोबारा शुरू हुआ तो काफी मशक्कत के बाद युवक का शव मुखानी क्षेत्र की नहर से बरामद हुआ।
चौकी इंचार्ज मल्ला काठगोदाम दिलीप कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान रवि कुमार उर्फ मोनू (30 वर्ष), पुत्र स्व. राजपाल, निवासी कांठ (मुरादाबाद) के रूप में हुई है। वह इंद्रानगर काठगोदाम में अपनी बहन मंजू लता के साथ रहता था। परिवार के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है, जिससे हादसे के बाद बहन पूरी तरह गमगीन हो गई है।
इस दर्दनाक घटना के बाद सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने एहतियातन गौला बैराज को अस्थायी रूप से बंद करा दिया।
स्थानीय लोगों ने इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए नहर किनारे सुरक्षा इंतज़ाम मज़बूत करने की मांग की है।

