हल्द्वानी। नैनीताल जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा (IPS) ने सोमवार को निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले कर दिए। जारी आदेश के तहत कई कोतवाली प्रभारी, थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
एसएसपी के आदेशानुसार –
- निरीक्षक सुशील कुमार पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक बनभूलपुरा बनाए गए।
- निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को प्रभारी निरीक्षक भवाली से हटाकर शिकायत प्रकोष्ठ भेजा गया।
- निरीक्षक प्रकाश मेहरा को प्रभारी चौकी खैरना से प्रभारी निरीक्षक भवाली का कार्यभार सौंपा गया।
- निरीक्षक विजय मेहता को पुनः प्रभारी निरीक्षक कालाढूंगी नियुक्त किया गया।
- निरीक्षक विपिन चंद्र पांडे को प्रभारी सीसीटीएनएस सम्मन सेल से प्रभारी एफएफयू/एसआईएस बनाया गया।
- निरीक्षक रजत कसाना को प्रभारी सीसीटीएनएस संबंध सेल से प्रभारी सीसीटीएनएस/सम्मन सेल नियुक्त किया गया।
- निरीक्षक हरपाल सिंह को प्रभारी साइबर सेल डीसीआरबी से प्रभारी एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई।
- निरीक्षक ललिता पांडे को प्रभारी एएचटीयू से प्रभारी एएचयू/डीसीआरबी भेजा गया।
इसके अलावा, उप निरीक्षक स्तर पर भी बड़े पैमाने पर बदलाव किए गए हैं।
- मनोज नयाल को रामनगर से हटाकर थानाध्यक्ष तल्लीताल नियुक्त किया गया।
- विजय नेगी पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष बेतालघाट बने।
- विमल मिश्रा को थानाध्यक्ष काठगोदाम,
- संजीत राठौड़ को थानाध्यक्ष भीमताल,
- निधि शर्मा को थानाध्यक्ष चोरगलिया,
- कुमकुम धानिक को थानाध्यक्ष काठगोदाम की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इसी तरह, कई उप निरीक्षकों को चौकी प्रभारियों और थानाध्यक्षों के पदों पर तैनाती दी गई है, जिनमें हरजीत सिंह (धारी), मनोज सिंह (क्वारब, भवाली), हर्ष बहादुर पाल (खैरना, भवाली), रमेश चंद्र पंत (कैंची, भवाली), मोहन सिंह सोन (ओखलकांडा, खन्स्यू), देवेंद्र सिंह राणा (कोटाबाग, कालाढूंगी) सहित अन्य नाम शामिल हैं।
एसएसपी मीणा ने कहा कि यह तबादले कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और पुलिसिंग व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

