हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज की मेरिट सूची जारी, 17 जुलाई से शुरू होगी प्रवेश प्रक्रिया

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी।
एमबीपीजी कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि 15 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो गई है और 17 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

कटऑफ विवरण:

  • बीए और बीएससी (गणित): सामान्य श्रेणी – 67%
  • बीकॉम: सामान्य श्रेणी – 62.67%
  • बीएससी (बायोलॉजी): सामान्य – 64.8%, ईडब्ल्यूएस – 59.6%, ओबीसी – 44%, एससी – 51.8%, एसटी – 56.8%

कुल 6255 सीटों के मुकाबले 6017 आवेदन आए, जिनमें से 3142 छात्रों को प्रथम मेरिट सूची में स्थान मिला है।

महिला डिग्री कॉलेज की मेरिट लिस्ट भी सोमवार देर शाम वेबसाइट पर जारी कर दी गई। वहां भी 17 जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।

गौलापार कॉलेज में कम आवेदन

इधर गौलापार डिग्री कॉलेज में 360 सीटों के लिए मात्र 181 छात्रों ने आवेदन किया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने बताया कि इस स्थिति पर मंगलवार को समीक्षा बैठक की जाएगी।


 

Breaking News