नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव मामला हाईकोर्ट में, 5 सदस्य पेश –यह हुई सुनवाई देखे खबर

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव में मचे घमासान के बीच बलपूर्वक उठाए गए पांच जिला पंचायत सदस्य सोमवार को हाईकोर्ट में पेश किए गए। हालांकि, आज कोर्ट की ओर से उनसे कोई पूछताछ नहीं हुई। मामले की अगली सुनवाई मंगलवार, 19 अगस्त को होगी।

इस दौरान कोर्ट ने चुनाव के दिन जिला पंचायत मतदान केंद्र से 200 मीटर की दूरी पर हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी पर गंभीर चिंता जताई और इसे पुलिस की असफलता बताया। हाईकोर्ट ने एसएसपी से इस प्रकरण पर विस्तृत शपथपत्र मांगा है।

इधर, जिलाधिकारी वंदना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश होकर 15 अगस्त की सुबह 3 बजे मतगणना कराए जाने को नियमसम्मत बताया। उन्होंने बताया कि मतगणना के बाद मतपत्रों को ट्रेजरी के लॉकर में सुरक्षित रखा गया, जिन्हें सोमवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने डीएम से भी शपथपत्र मांगा है।

कांग्रेस ने सोमवार को नई रिट दाखिल कर नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए पुनर्मतदान की मांग की है। सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने उन वीडियो को भी देखा, जिनमें रेनकोट पहने लोग पांच सदस्यों को घसीटकर ले जाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, घटना के बाद सोशल मीडिया पर “नैनीताल को हिला डाला” शीर्षक से डाले गए वीडियो पर भी अदालत ने गहरी चिंता जताई।

एसएसपी ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। उधर, हाईकोर्ट परिसर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


 

Breaking News