वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा ने पुलिस कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति सतर्क रहने और लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रामनगर कोतवाली में पंजीकृत एक अभियोग में महिला उपनिरीक्षक द्वारा दस्तावेज समय पर प्रस्तुत न करने और कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने का मामला सामने आया।
इस पर एसएसपी नैनीताल ने सख्त कदम उठाते हुए आज, 4 जनवरी 2025 को महिला उपनिरीक्षक रेनू को निलंबित कर दिया।
एसएसपी का कड़ा संदेश:
एसएसपी ने इस कार्रवाई को पुलिस विभाग में अनुशासन बनाए रखने के लिए एक कड़ा संदेश बताया है। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “सभी पुलिस कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और पूरी तत्परता के साथ कार्य करें। यदि कोई लापरवाही सामने आई, तो सख्त कार्रवाई के लिए तैयार रहें।”
यह कदम पुलिस विभाग में अनुशासन और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उठाया गया है।
