जनपद नैनीताल की तहसील कालाढूंगी अंतर्गत आने वाले क्षेत्र किशनपुर रैकवाल एवं सुंदरपुर रैकवाल में इस बार के क्षेत्र पंचायत चुनावों में जनता को एक नया, सशक्त और शिक्षित विकल्प मिल रहा है — श्रीमती वैशाली नेगी के रूप में।
एक कर्मठ, सेवाभावी, शिक्षित एवं मिलनसार महिला प्रत्याशी, श्रीमती वैशाली नेगी जनसेवा के उद्देश्य से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए अपना नामांकन कर चुकी हैं। उनके द्वारा उठाया गया यह कदम सामाजिक बदलाव, विकास एवं पारदर्शी नेतृत्व की दिशा में एक सार्थक पहल माना जा रहा है।
🔹 श्रीमती वैशाली नेगी का विजन:
• गांवों में बुनियादी सुविधाओं जैसे सड़क, पानी, स्वास्थ्य व स्वच्छता पर विशेष ध्यान
• महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्व-रोजगार प्रशिक्षण केंद्रों की पहल
• युवाओं के लिए खेल एवं शिक्षा को बढ़ावा देना
• ग्रामीणों की समस्याओं को समयबद्ध हल कराने हेतु उत्तरदायी नेतृत्व
• क्षेत्र में भ्रष्टाचार रहित, पारदर्शी और जनसरोकार से जुड़ा कार्यशैली को बढ़ावा देना
🧑🤝🧑 जनता से है विश्वास:
क्षेत्र की जनता श्रीमती वैशाली नेगी को एक ईमानदार और जमीनी नेतृत्व के रूप में देख रही है। उनकी अब तक की सामाजिक भागीदारी, हर व्यक्ति से आत्मीय जुड़ाव और हर वर्ग के प्रति सम्मान ने उन्हें लोगों के दिलों में स्थान दिलाया है।
🙏 निवेदक:
श्री रविन्द्र सिंह नेगी
