मंदिर के पास झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, इंसानियत ने दिखाई राह

खबर शेयर करें -

सोमवार की सुबह एक दिल छू लेने वाली घटना सामने आई, जब एक नवजात बच्ची झाड़ियों में कपड़ों में लिपटी हुई मिली। बागेश्वर जिले के ठाकुरद्वारा वार्ड में सोमवार को एक नवजात बच्ची कपड़ों में लिपटी झाड़ियों में फेंकी हुई मिली। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने उसे उठाया और पुलिस को सूचना दी।

 

मंदिर के पास मिली बच्ची

नृसिंह मंदिर में पूजा कर रहे पुजारी राकेश तिवारी ने झाड़ियों से बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत आनंद सिंह मेहरा और रमेश तिवारी को बुलाया। तीनों ने मिलकर झाड़ियों में देखा तो एक कट्टे में कपड़ों में लिपटी बच्ची मिली। बच्ची को घर लाकर उसे दूध पिलाया गया।

 

पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

सूचना मिलते ही कोतवाल कैलाश नेगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉ. दीपाली मकवाना ने बताया कि बच्ची करीब छह-सात दिन की है।

 

नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म

बच्ची के मिलने के बाद नगर में पूरे दिन इस घटना की चर्चा होती रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोग बच्ची की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।

Breaking News