नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने पूरे किए वादे, ग्रामीणों को मिली एम्बुलेंस और सड़क सुरक्षा व्यवस्था

खबर शेयर करें -

 

हल्दूचौड़। विकासखंड के दुर्गापालपुर परमा की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल ने अपने चुनावी घोषणा पत्र के वादों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया है। चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले उन्होंने सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक मोड़ पर मिरर रिफ्लेक्टर लगवाए। वहीं अब आपातकालीन स्थिति में त्वरित सेवा के लिए ग्रामीणों को एम्बुलेंस की सौगात भी दी है।

गौरतलब है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मनीषा मलवाल ने ग्रामीणों से वादा किया था कि वह सड़क सुरक्षा के साथ-साथ आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाएंगी। ग्राम प्रधान का पद संभालते ही उन्होंने इन वादों को पूरा करना शुरू कर दिया, जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके प्रतिनिधि ने जिस तत्परता से कार्य शुरू किया है, उससे गांव के विकास में तेजी आएगी।

इस मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद चंद, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजन दुर्गापाल, श्रीधर उनियाल और भारतीय जनता पार्टी हल्दूचौड़ मंडल के मंत्री दीवान सिंह पवार समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। सभी ने ग्राम प्रधान मनीषा मलवाल का आभार व्यक्त करते हुए आशा जताई कि अब विकास के लिए मिलने वाली धनराशि का सदुपयोग होगा और गांव हर स्तर पर आगे बढ़ेगा।


 

Breaking News