सड़क हादसे में कारोबारी की मौत पर NHAI सख्त, निर्माण एजेंसी को भेजा नोटिस

खबर शेयर करें -

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में 12 दिन पूर्व हुई सड़क दुर्घटना में बिजली कारोबारी दीपक जोशी की मौत के मामले में अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने सख्त रुख अपनाया है। क्षेत्र के समाजसेवी कपिल राणा की शिकायत पर NHAI की रुद्रपुर स्थित परियोजना कार्यान्वयन इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्ग-109 पर निर्माण कार्य कर रही गाबर एजेंसी को नोटिस जारी कर विस्तृत जवाब तलब किया है।

समाजसेवी कपिल राणा ने आरोप लगाया है कि 13 जुलाई को एसबीआई हल्दूचौड़ कट के पास दीपक जोशी की मौत एनएच की लापरवाही के कारण हुई। उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर सुरक्षित क्रॉसिंग की कोई व्यवस्था नहीं है। ओवरब्रिज, अंडरपास और स्ट्रीट लाइटों का अभाव दुर्घटनाओं को न्योता दे रहा है। इतना ही नहीं, ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए कैमरे और सिग्नल जैसी सुविधाएं भी मौजूद नहीं हैं।

कपिल राणा ने दिवंगत दीपक जोशी के परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में गौलापार निवासी युवक कन्नू संभल की भी इसी मार्ग पर वाहन की टक्कर से मौत हो गई थी। कन्नू सिडकुल में कार्यरत था और अपने परिवार का एकमात्र सहारा था।

इस पूरे मामले में NHAI की तकनीकी प्रबंधक मीनू ने बताया कि विभाग की सर्वे एजेंसी को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।


 

Breaking News