पंचायत चुनाव परिणाम आने शुरू…गौलापार की दो ग्राम सभाओं में   ये महिलाये  बनी ग्राम प्रधान…

खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू होते ही हल्द्वानी ब्लॉक के लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से शुरुआती चुनाव नतीजे सामने आने लगे हैं। सबसे पहले गौलापार क्षेत्र की दो ग्राम सभाओं—सुंदरपुर रैकवाल और किशनपुर रैकवाल—से प्रधान पद के नतीजे घोषित किए गए।

पहले परिणाम में सुंदरपुर रैकवाल ग्राम सभा से उमा रैकवाल ने प्रधान पद पर जीत दर्ज की। वहीं दूसरे नतीजे में किशनपुर रैकवाल से तरेश बिष्ट ने विजय हासिल की है।

मतगणना केन्द्रों में सुबह से ही गहमागहमी का माहौल बना हुआ है, और समर्थकों में परिणाम आने के साथ ही खुशी की लहर दौड़ गई है।

 

Breaking News