सिलेंडर ब्लास्ट से अचानक तेज धमाका हुआ और कुछ ही पलों में घर आग की लपटों में घिर गया। मौके पर खड़ी एक बोलेरो गाड़ी भी चपेट में आने वाली थी, लेकिन दमकलकर्मियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।
देहरादून के भद्रकाली एनक्लेव, न्यू बस्ती, सहस्त्रधारा रोड पर गुरुवार को एक घर में सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। दमकलकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया, वरना आग आसपास के घरों तक फैल सकती थी।
फायर यूनिट की मुस्तैदी से बची कई जानें
आग लगने के दौरान मौके पर एक बोलेरो गाड़ी खड़ी थी और कमरे में कुल नौ सिलेंडर मौजूद थे। दमकल टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत सभी सिलेंडरों को बाहर निकाला और एमएफई पंपिंग व हौज रील की मदद से आग पर नियंत्रण पाया।
एक बच्चा झुलसा, घर का सारा सामान जलकर खाक
इस हादसे में कमरे में रखा सारा सामान पूरी तरह जल गया, जबकि मकान की टिन की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक बच्चा झुलस गया, जिसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया, जिससे कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
स्थानीय लोगों में दहशत, जांच जारी
घटना के बाद स्थानीय लोग डरे हुए हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। फायर डिपार्टमेंट मामले की जांच कर रहा है कि सिलेंडर ब्लास्ट का मुख्य कारण क्या था। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे गैस सिलेंडर का इस्तेमाल सावधानीपूर्वक करें और किसी भी लीक की स्थिति में तुरंत सुरक्षा उपाय अपनाएं।
