पंतनगर, 8 जुलाई:
पंतनगर थाना क्षेत्र के संजय वन के समीप हल्द्वानी-रुद्रपुर मार्ग के किनारे गत दिवस चादर ओढ़कर पड़े मिले युवक के शव की पहचान हो गई है। मृतक की शिनाख्त पिथौरागढ़ जनपद के ग्राम ऊटी, नरीवाल थाना नाचनी निवासी भूपेंद्र सिंह चुफाल (30) पुत्र नंदन सिंह चुफाल के रूप में हुई है।
सोशल मीडिया पर शव की तस्वीरें और खबरें वायरल होने के बाद पिथौरागढ़ के कुछ लोग पंतनगर थाने पहुंचे और मृतक की पहचान की पुष्टि की। परिजनों के अनुसार, भूपेंद्र दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत था और हाल ही में छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा था। एक वर्ष पूर्व उसका विवाह हुआ था।
परिवार ने युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले का शीघ्र खुलासा कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.आर. वर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान हो चुकी है और पंतनगर पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी।
गौरतलब है कि घटना स्थल पर युवक का शव चादर से ढका हुआ सड़क किनारे गड्ढे में बरामद हुआ था। वहीं, शव से लगभग 10 मीटर की दूरी पर एक पेड़ के नीचे एक बैग मिला, जिसमें दो जोड़ी मोज़े और एक मिल्टन की बोतल रखी थी।
घटना की सूचना मिलते ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। मृतक के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है। घटनास्थल ढिमरी ब्लॉक के प्लॉट संख्या 19 क्षेत्र में आता है।
