हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला काठगोदाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमृतपुर का है, जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के पैरा कमांडो की जान चली गई।
जानकारी के अनुसार, हादसे में जान गंवाने वाला जवान 27 वर्षीय दीपक जोशी था, जो दिनेशपुर के खुशीपार्क जयनगर का रहने वाला था। दीपक वर्ष 2017 में भारतीय सेना में भर्ती हुआ था और वर्तमान में वह एलएसजी चेन्नई में पैरा कमांडो के पद पर तैनात था।
परिजनों ने बताया कि दीपक 22 जून को छुट्टी पर घर आया था। एक जुलाई को वह अपने एक दोस्त का जन्मदिन मनाने अल्मोड़ा गया था। दो जुलाई की सुबह वह केटीएम बाइक से अपने एक अन्य साथी के साथ घर लौट रहा था।
जब दीपक अमृतपुर के पास पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर लहूलुहान हालत में पड़ा रहा, जबकि उसका साथी आगे निकल चुका था।
स्थानीय लोगों की मदद से दीपक को नैनीताल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जवान बेटे की असमय मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में बढ़ते सड़क हादसों पर लगाम लगाने की मांग की है।
