हल्द्वानी। शहर में अनैतिक गतिविधियों के अड्डे बनते जा रहे कुछ होटलों को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में स्थित एक होटल में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब एक प्रेमी जोड़ा वहां मिलने आया और स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठंडी सड़क स्थित एक गली में बने होटल को लेकर पहले से ही स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। आरोप है कि यह होटल मानकों के विपरीत बनाया गया है और यहां आए दिन युवक-युवतियां आते हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है। बुधवार को होटल में एक समुदाय विशेष के युवक और दूसरे समुदाय की युवती के आने की सूचना पर लोगों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने हंगामा कर दिया।
सूचना मिलने पर भोटियापड़ाव पुलिस चौकी और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल राजेश कुमार यादव के नेतृत्व में पुलिस ने युवक-युवती के दस्तावेजों की जांच की, जिसमें दोनों बालिग पाए गए। हालांकि, मौके पर हिंदूवादी संगठनों के लोग भी पहुंच गए, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। पुलिस ने समझदारी से मामला शांत कराया।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि होटल प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई है कि बिना उचित जांच के लोकल लोगों को कमरे न दिए जाएं। जांच में एंट्री रजिस्टर में खामियां पाए जाने पर होटल को ₹10,000 का कोर्ट चालान किया गया है। साथ ही युवक-युवती का चालान पुलिस एक्ट के तहत किया गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही ऐसे होटलों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अप्रिय घटना हो सकती है। प्रशासन की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
