कुख्यात हिस्ट्रीशीटर चोरी के जेवरात और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार, पुलिस भी रह गई दंग

खबर शेयर करें -

 

लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में बीते दिनों हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अभियुक्त काशीपुर का कुख्यात और शातिर हिस्ट्रीशीटर निकला, जिसके खिलाफ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 12 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से चोरी गए सोने-चांदी के जेवरात, अवैध तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है।

💠 चोरी की घटना

दिनांक 18 जून 2025 को गीता जोशी निवासी बमेटा बंगर, हल्दूचौड़ ने कोतवाली लालकुआं में तहरीर दी थी कि अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े उनके घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए हैं। इस पर बीएनएस की धारा 305(1)/331(1) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

🔍 विशेष टीम का गठन और कार्रवाई

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेश पर एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाल दिनेश फर्त्याल के निर्देशन में एक विशेष पुलिस टीम बनाई गई।

टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और 30 से ज्यादा संदिग्धों से पूछताछ की। अंततः 01 जुलाई को हल्दूचौड़ क्षेत्र में दो अभियुक्तों को चोरी का माल बेचने के प्रयास में दबोच लिया गया।


🚨 गिरफ्तार अभियुक्त

  1. नाहिद खान पुत्र ताहिर खान, निवासी अलीखां मोहल्ला हाथा, कोतवाली काशीपुर
  2. नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम, निवासी कूचबिहार, काशीपुर

🔫 बरामदगी

नाहिद खान के पास से:

  • 01 मंगलसूत्र (पीली धातु)
  • 02 झुमके (पीली धातु)
  • 02 पायल (सफेद धातु)
  • 01 अवैध तमंचा
  • 01 जिन्दा कारतूस (315 बोर)

नूरुद्दीन के पास से:

  • 01 मंगलसूत्र (पीली धातु)
  • 01 बिछुआ
  • बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक

🧾 नाहिद खान का आपराधिक इतिहास

नाहिद खान पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में दर्ज कुल 12 मुकदमे, जिनमें प्रमुख धाराएं शामिल हैं:

  • चोरी
  • अवैध हथियार
  • गैंगस्टर एक्ट
  • एनडीपीएस एक्ट
  • षड्यंत्र और गिरोहबंदी

प्रमुख थाने: बाजपुर, काशीपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, रामनगर, रुद्रपुर, कुण्डा और धामपुर (बिजनौर)


👮

Breaking News