दिल्ली गए सर्राफा व्यापारी के घर लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

खबर शेयर करें -

 


 

लालकुआं। हल्दूचौड़ निवासी प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी नितेश वर्मा के घर चोरों ने धावा बोलते हुए करीब 30 लाख रुपये के सोने के जेवरात और साढ़े चार लाख रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब व्यापारी अपने परिवार के साथ दिल्ली में एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

 

 

 

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नितेश वर्मा हल्दूचौड़ के नया बाजार में ‘वर्मा ज्वैलर्स’ के नाम से दुकान चलाते हैं और गोपीपुरम स्थित जय अरिहंत कॉलेज के पास रहते हैं। बीते रविवार को वह परिवार सहित दिल्ली गए हुए थे। मंगलवार की दोपहर जब वह घर लौटे तो मुख्य द्वार खोलते ही भीतर का नजारा देख सन्न रह गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी में रखा करीब 300 ग्राम सोना और नगद राशि गायब थी।

नितेश की पत्नी अभी दिल्ली में ही हैं, जिससे चोरी गए सामान का सही आकलन फिलहाल संभव नहीं हो पाया है। व्यापारी का कहना है कि चोरी गया सोना उनकी दुकान का था, जिसे उन्होंने अस्थायी रूप से घर पर रखा था।

सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच की। टीम ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

क्षेत्राधिकारी दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही अभियोग पंजीकृत कर मामले का खुलासा किया जाएगा।


 

Breaking News