हल्द्वानी। हल्द्वानी और आसपास के क्षेत्रों में चलती बसों में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन शातिर चोरों को नैनीताल पुलिस और एसओजी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी किए गए सोने और चांदी के आभूषण भी बरामद किए गए हैं। इस मामले का खुलासा एसपी सिटी ने किया।
घटनाओं की जानकारी: दिनांक 07.11.2024 को वादिनी म0 कानि0 सोनिया ने कोतवाली हल्द्वानी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रोडवेज बस में यात्रा के दौरान अज्ञात व्यक्तियों ने ट्रॉली बैग काटकर उसके अंदर रखे हैंड पर्स से सोने और चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
टीम की कार्रवाई: टीम ने 18.11.2024 को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जबकि तीन आरोपी फरार थे। पुलिस ने लगातार प्रयास जारी रखे और 09.01.2025 को रामपुर रोड फॉरेस्ट बैरियर के पास तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपी:
मौ. सईद खान पुत्र कसरत अली, निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
इसरत अली उर्फ बड्डा पुत्र जमील अहमद, निवासी काशीपुर, ऊधमसिंहनगर
मौ. यामीन उर्फ भुल्लड़ पुत्र अनवर अली, निवासी ऊधमसिंहनगर
बरामदगी: आभूषणों में मंगलसूत्र, अंगूठी, झुमके, चैन, कान के कुंडल, और अन्य कीमती सामान शामिल हैं।
पुलिस टीम: इस मामले को सुलझाने में व0उ0नि0 रोहताश सिंह, प्रभारी एसओजी संजीत राठौर, उ0नि0 विजय कुमार, और अन्य पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।
- निष्कर्ष: पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से शातिर चोरों की गिरफ्तारी संभव हो पाई। पुलिस ने स्थानीय जनता से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने की अपील की है।
