लालकुआं।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के बरेली रोड क्षेत्र से आ रहे चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जनता जागरूकता के साथ नेतृत्व चुन रही है। ग्राम पंचायत हल्दूचौड़ दौलिया से ग्राम प्रधान पद की उम्मीदवार राधा कैलाश भट्ट ने जोरदार जीत दर्ज करते हुए नया कीर्तिमान रचा है।
राधा भट्ट की जीत को क्षेत्र में विकास और विश्वास की जीत बताया जा रहा है। चुनावी मैदान में उन्होंने बेबाक तरीके से जनसमस्याओं को उठाया और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों को प्रमुखता दी। यही कारण है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिला और परिणामस्वरूप उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को निर्णायक अंतर से पछाड़ते हुए विजयश्री प्राप्त की।
उनकी इस जीत पर क्षेत्रवासियों और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। जगह-जगह मिठाइयां बांटी गईं और समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया। सोशल मीडिया से लेकर स्थानीय गलियों तक “राधा भट्ट जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
राधा कैलाश भट्ट ने जीत के बाद कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं, बल्कि क्षेत्र की हर उस महिला की है जो बदलाव की उम्मीद लिए देख रही थी। उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और पारदर्शी पंचायत संचालन का भरोसा दिलाया।
