ऋषिकेश, 9 जुलाई 2025 – ऋषिकेश स्थित राम तपस्थली ब्रह्मपुरी घाट पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। गंगा स्नान के दौरान मध्य प्रदेश से आई दो महिलाएं नदी में डूब गईं। घटना के बाद से SDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मीनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय और उनकी बेटी गौरी उपाध्याय (उम्र 18 वर्ष), निवासी कैलाश रस मोरियाना, मध्यप्रदेश, राम तपस्थली में चल रही राम कथा में भाग लेने के लिए ऋषिकेश आई थीं। बुधवार सुबह जब वे राम तपस्या घाट पर स्नान कर रही थीं, तभी तेज बहाव में बह गईं।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। एसडीआरएफ निरीक्षक कवींद्र सजवाण ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है और दोनों महिलाओं को तलाशने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।
स्थानीय प्रशासन ने घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुनः समीक्षा शुरू कर दी है। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में भी चिंता का माहौल है।
