लालकुआं में स्ट्रीट लाइट बंद, चोरों की अफवाहों से लोगों में दहशत — हाईवे अथॉरिटी पर सवाल, जनप्रतिनिधि मौन

खबर शेयर करें -

 


 

 

लालकुआं नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा बनाए गए फोरलेन के डिवाइडर पर लगी स्ट्रीट लाइटें बीते कुछ समय से लगातार रात्रि के समय बंद हो रही हैं। इससे क्षेत्र में अंधेरा छा जाता है, और इसी बीच चोरों एवं संदिग्ध लोगों की गतिविधियों की अफवाहों ने स्थानीय नागरिकों में डर का माहौल पैदा कर दिया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि के समय अब लोग घरों से निकलने से कतराने लगे हैं, लेकिन इसके बावजूद हाईवे अथॉरिटीज इस गंभीर मसले पर कोई ध्यान नहीं दे रही हैं।

व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट और वार्ड नंबर 6 की सभासद दीप्ति पांडे ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए चेतावनी दी है कि अगर भविष्य में भी स्ट्रीट लाइटें बंद रहती हैं तो क्षेत्रवासी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। साथ ही वे उच्च अधिकारियों को भी इस यथास्थिति से अवगत कराएंगे।

इस मुद्दे को लेकर आम जनता के साथ-साथ व्यापारी वर्ग भी खासा आक्रोशित है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से ये समस्या बनी हुई है, लेकिन जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार पदाधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

लोगों ने मांग की है कि रात में रोशनी बहाल की जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो सके और नागरिक भयमुक्त जीवन जी सकें।


 

Breaking News