जालंधर-पठानकोट नेशनल हाईवे पर रायपुर रसूलपुर में रविवार सुबह करीब 4 बजे यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड हमला हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने ली है।
CCTV में कैद हुआ हमला, पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी (देहाती) गुरमीत सिंह, डीएसपी सुरिंदर पाल धोगड़ी और भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फुटेज में हमलावर ग्रेनेड फेंकते हुए नजर आ रहे हैं।
डॉन शहजाद भट्टी की धमकी, और हमलों की चेतावनी
शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी कर दावा किया कि यूट्यूबर रोजर संधू ने इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ टिप्पणी की थी, जिसके चलते यह हमला किया गया। उसने आगे धमकी दी कि अगर रोजर संधू को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो और हमले किए जाएंगे।
खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टर्स का जिक्र
डॉन ने वीडियो में ACP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के मास्टरमाइंड जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां का भी नाम लिया और उन्हें धन्यवाद दिया। उसने यह भी खुलासा किया कि इस हमले में एक या दो नहीं, बल्कि कुल 5 हमलावर शामिल थे।
पुलिस अलर्ट, हमलावरों की तलाश जारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है। हाईवे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और पूरे इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।
➡️ पुलिस इस हमले को आतंकी साजिश मानकर जांच कर रही है। रोजर संधू की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
