अल्मोड़ा पुलिस महकमे में ताबड़तोड़ तबादले, कई निरीक्षकों-उप निरीक्षकों को नई जिम्मेदारी

खबर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा, 21 अगस्त।
देवभूमि उत्तराखंड में हालिया घटनाओं के बाद कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस महकमे में फेरबदल तेज हो गया है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने बड़े पैमाने पर निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।

एसएसपी के आदेश के तहत कई थानों के उच्चीकरण और रिक्तियों के सापेक्ष अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

निरीक्षकों के तबादले

  • विनोद जोशी : पुलिस लाइन अल्मोड़ा से प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली द्वाराहाट
  • अशोक कुमार : पुलिस लाइन अल्मोड़ा से प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली चौखुटिया
  • मदन मोहन जोशी : पीआरओ, एसएसपी कार्यालय से प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली सोमेश्वर
  • देवेन्द्र नेगी : पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से प्रभारी डीसीआरबी/शिकायत प्रकोष्ठ/सूचना सैल

उप निरीक्षकों के तबादले

  • दिनेश नाथ महंत : थानाध्यक्ष देघाट से थानाध्यक्ष दन्या
  • अजेन्द्र प्रसाद : व0उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा से थानाध्यक्ष देघाट
  • सुनील सिंह बिष्ट : प्रभारी कोतवाली चौखुटिया से थानाध्यक्ष धौलछीना
  • प्रमोद पाठक : थानाध्यक्ष सल्ट से थानाध्यक्ष लमगड़ा
  • कश्मीर सिंह : प्रभारी कोतवाली सोमेश्वर से थानाध्यक्ष सल्ट
  • अवनीश कुमार : प्रभारी कोतवाली द्वाराहाट से थानाध्यक्ष भतरौजखान
  • राहुल राठी : थानाध्यक्ष लमगड़ा से पीआरओ/प्रभारी साईबर सैल/एएनटीएफ, पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा
  • विजय सिंह नेगी : थानाध्यक्ष धौलछीना से व0उ0नि0 कोतवाली द्वाराहाट
  • सतीश चन्द्र कापड़ी : प्रभारी डीसीआरबी पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा से व0उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा

चौकियों के प्रभारियों में बदलाव

  • बलबीर सिंह : प्रभारी चौकी ताड़ीखेत, रानीखेत से स्थानांतरित होकर थाना सल्ट
  • बृजमोहन भट्ट : प्रभारी चौकी बेस, अल्मोड़ा से प्रभारी चौकी ताड़ीखेत, रानीखेत
  • मनोज कुमार : कोतवाली अल्मोड़ा से प्रभारी चौकी बेस, कोतवाली अल्मोड़ा

महिला उप निरीक्षकों के तबादले

  • सरोज कंबोज : कोतवाली रानीखेत से थाना सल्ट
  • मीना आर्या : थाना भतरौजखान से कोतवाली द्वाराहाट

एसएसपी के आदेश के मुताबिक सभी अधिकारी तत्काल प्रभाव से अपनी नई तैनाती पर कार्यभार ग्रहण करेंगे


 

Ad
Breaking News