कहीं खिली धूप, कहीं ठंड का पहरा: उत्तराखंड में मौसम ने बदला रुख! मौसम विभाग ने दी चेतावनी….

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड ने लोगों को घरों में कैद कर रखा था। लेकिन, शुक्रवार को जब सूरज ने अपनी किरणें बिखेरी, तो मैदानी इलाकों में ठंड में थोड़ी राहत मिली। हालांकि, ठंडी हवाओं के बीच कई जगहों पर कोहरा और शीतलहर ने अपनी जड़ें जमाए रखीं।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बादल छाए रहे, और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के संकेत भी मिले। वहीं, चमोली में मौसम पूरी तरह से साफ था और धूप ने ठंड में राहत दी। औली, जो कि सर्दियों में पर्यटकों से गुलजार रहता है, इस समय भी खासा व्यस्त था। लेकिन टिहरी में बादल छाए रहे, और बारिश के आसार बने रहे।

धर्मनगरी हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों में ठंड के कारण सर्दी का असर सबसे ज्यादा था। कोहरे ने दिनभर की रौशनी छीन ली, और कोटद्वार में पांचवे दिन भी कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा।

गिरावट का असर हल्द्वानी में भी दिखा, जहां शुक्रवार को चटक धूप खिलने के बावजूद सर्दी से राहत मिलती नजर आई। लेकिन मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम बरकरार था। खासकर नैनीताल में दिन का पारा लुढ़क कर 12.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि पिछले कई सालों में सबसे कम तापमान रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि आगामी दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है। अगर आप ठंडी का मजा लेना चाहते हैं, तो उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का अनुभव करने का अब भी मौका है!

क्या आपने अपनी गर्म कपड़ों की पूरी तैयारी कर ली है?

Breaking News