हल्द्वानी-लालकुआं में अतिक्रमण पर सख्ती: 3 अगस्त से संयुक्त सर्वे, दस्तावेज़ों की होगी गहन जांच

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी: अमृत भारत योजना के अंतर्गत हल्द्वानी एवं लालकुआं रेलवे स्टेशनों के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। रेलवे विस्तार के लिए ज़रूरी अतिरिक्त भूमि हेतु अब रेलवे की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जा रही है।

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में शुक्रवार को हल्द्वानी कैंप कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें रेलवे, राजस्व, वन, पुलिस, जल संस्थान, विद्युत और खाद्य विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

3 अगस्त से संयुक्त सर्वे शुरू

जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि 3 अगस्त से अतिक्रमण का संयुक्त सर्वे शुरू होगा, जिसके लिए दो संयुक्त टीमें बनाई गई हैं। इनमें रेलवे विभाग के अलावा राजस्व, वन, जल संस्थान, पुलिस, विद्युत, पूर्ति विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। सर्वे के समन्वय और पर्यवेक्षण के लिए उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

दस्तावेजों की होगी कड़ी जांच

सर्वे के दौरान अवैध अतिक्रमण वाले भवनों में रहने वालों के दस्तावेज़ों — जैसे राशन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र आदि की भी जांच की जाएगी। यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किन स्तरों पर इन अपात्र लोगों को सुविधाएं दी गईं, ताकि संबंधित विभागों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

15 दिन में सीमांकन, फिर नोटिस

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि 15 दिन के भीतर सीमांकन कर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार 15 दिन का नोटिस जारी किया जाए, जिससे आगे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके।

विभागों को दिए विशेष निर्देश

  • जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गलत तरीके से बने राशन कार्डों को तत्काल निरस्त किया जाए।
  • विद्युत विभाग को बिजली चोरी करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
  • जल संस्थान को अवैध रूप से किए गए पेयजल संयोजन हटाने को कहा गया है।
  • निर्वाचन विभाग से कहा गया कि फर्जी पहचान पत्रों की जांच कर संबंधित बीएलओ और पर्यवेक्षकों पर कार्रवाई की संस्तुति दी जाए।

कानून व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान

सर्वे के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही रेलवे परियोजना, इंदिरा नगर नाला, शनि बाजार नाला, देवखड़ी नाला जैसी योजनाओं की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए।

इस बैठक में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, रेलवे इंजीनियर सुबोध थपलियाल व गिरिजेश कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


 

Breaking News