पिथौरागढ़ की तनीशा कोहली का नेशनल बास्केटबॉल टीम में चयन, उत्तराखंड का करेंगी प्रतिनिधित्व

खबर शेयर करें -

 

 

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ की होनहार बास्केटबॉल खिलाड़ी तनीशा कोहली ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। तनीशा का चयन 9 से 16 अप्रैल 2025 तक पांडुचेरी के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाली 40वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप के लिए उत्तराखंड टीम में हुआ है।

तनीशा वर्तमान में श्री सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच सतीश कुमार के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए एक गौरव की बात है।

उनके चयन पर जिला क्रीड़ा अधिकारी अनूप बिष्ट, जिला बास्केटबॉल संघ, स्टेडियम के खिलाड़ी व प्रशिक्षकों ने तनीशा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

तनीशा की इस उपलब्धि ने न केवल पिथौरागढ़ बल्कि पूरे उत्तराखंड को गर्व करने का अवसर दिया है।

Breaking News