बाजार चौकी पुलिस की सतर्कता से एक बड़ा मामला उजागर हुआ जब गश्त के दौरान एक युवक को चरस बेचते हुए धर दबोचा गया। आरोपी के पास से 177.5 ग्राम चरस, पॉकेट तराजू और 17 सौ रुपये नकद बरामद किए गए।
घटना उस समय की है जब चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर अपनी टीम के साथ नौगवाठग्गु क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी एक मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक सड़क किनारे खड़ा होकर चरस बेच रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई और मौके पर पहुंची।
संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में चरस और नकदी बरामद हुई। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम रवीश राना बताया, जो नौगवाठग्गु का निवासी है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस सफलता को इलाके में सराहना मिल रही है, जिसने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि नशे के कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं है।
