लालकुआं : घर में घुसे बदमाश ने पूजा कर रही महिला पर फावड़े से किया हमला, ग्रामीणों ने दबोचा

खबर शेयर करें -

लालकुआं। बिंदुखत्ता के गोकुलधाम कॉलोनी में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई। घर की चाहरदीवारी फांदकर छत के रास्ते घुसे एक बदमाश ने पूजा कर रही महिला पर अचानक फावड़े से हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और हिम्मत दिखाते हुए हमलावर को पकड़कर कमरे में बंद कर दिया।

जानकारी के अनुसार, गोकुलधाम कॉलोनी निवासी कमला जीना दोपहर में घर पर पूजा कर रही थीं। इसी दौरान छत से आया एक युवक अचानक सामने आ गया और नजदीक रखा फावड़ा उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। महिला लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गईं। शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया।

सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं, घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से हल्द्वानी के अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके सिर में 16 टांके लगाए गए हैं और इलाज जारी है।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल ने बताया कि पकड़ा गया युवक मुरादाबाद क्षेत्र का रहने वाला है और पूछताछ के दौरान बार-बार अपने बयान बदल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


 

Ad Ad
Breaking News