नव वर्ष 2025 का आगाज लालकुआं के प्रवेश द्वार अवंतिका शक्तिपीठ में भव्य संगीतमय सुंदरकांड कर क्षेत्र के लिए की गई यह प्रार्थना…………………………………..

खबर शेयर करें -

लालकुआं। यहां अवंतिका कुंज देवी मंदिर में नववर्ष के अवसर पर क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने वाद्य यंत्रों के साथ भव्य सुंदरकांड में शिरकत की। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन गया।

  नगर के प्रवेश द्वार अवंतिका कुंज देवी मंदिर परिसर में आयोजित संगीतमय सुंदरकांड कथा का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित जीवन पांडे, महेश चौधरी, कुलदीप मिश्रा सहित अन्य कई कलाकारों ने भव्य गायन प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर वर्ष के पहले दिन मंदिर में पहुंचे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गये। इस अवसर पर मुख्य यजमान रघुवीर सिंह रजवार, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पूरन रजवार, महामंत्री भुवन पांडे, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, दीप लोहानी, प्रेम नाथ पंडित, सुरेंद्र सिंह लोटनी, जीवन रजवार, अभय तिवारी, विवेक मिश्रा, आनंद बल्लभ डॉर्बी, भवानी शंकर त्रिपाठी, उर्मिला मिश्रा, बीना जोशी, फूलपति यादव, शोभा जोशी, दीपा पांडे, डॉक्टर स्मिता मिश्रा, गीता भट्ट, बेबी पाठक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। मंदिर के पुजारी पंडित चंद्रशेखर जोशी द्वारा हवन यज्ञ कर ईश्वर से क्षेत्र की खुशहाली के लिए कामना की।

  फोटो परिचय- अवंतिका कुंज देवी मंदिर में नव वर्ष के मौके पर सुंदरकांड का पाठ करते श्रद्धालु

Breaking News