हल्द्वानी। नैनीताल रोड पर अराजक तत्वों की बढ़ती हरकतों के बाद अब मनचलों का दुस्साहस भी खुलकर सामने आने लगा है। अंधेरा होते ही क्षेत्र में मनचलों की आवाजाही बढ़ गई है, जिन्हें न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का। ताजा मामला शनिवार रात का है, जब एक महिला चिकित्सक के साथ बीच सड़क पर अभद्रता और अश्लील टिप्पणी की गई।
मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी महिला चिकित्सक पिछले एक साल से हल्द्वानी के एक निजी क्लीनिक में सेवाएं दे रही हैं। शनिवार रात लगभग सवा आठ बजे जब वह ड्यूटी के बाद घर लौट रही थीं, तभी तिकोनिया चौराहे से कुल्यालपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर उनके साथ घटना घटित हुई। पास ही स्थित एक निजी होटल के समीप एक युवक ने उनका रास्ता रोककर अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।
चिकित्सक ने साहस दिखाते हुए युवक को रोकने और उसका विरोध करने की कोशिश की, लेकिन वह बदतमीजी करता रहा। जब डॉक्टर ने गुस्से में आकर उसे पकड़ने की कोशिश की, तो वह मौके से भाग निकला। घटना के बाद महिला चिकित्सक ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नैनीताल रोड पर रात्रि होते ही असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं, जिससे महिलाओं का अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है।
