लड़कियों के कपड़े पहनकर चोरी करने वाला ‘माफी चोर’ गिरफ्तार, पुलिस भी रह गई दंग!

खबर शेयर करें -

नैनीताल के मुखानी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा करते हुए शातिर चोर राजकुमार राठौर को गिरफ्तार किया है, जो चोरी के दौरान लड़कियों के कपड़े पहनकर वारदात को अंजाम देता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी की यह अनोखी रणनीति उसे अब तक पुलिस की पकड़ से बचाने में सफल रही थी।

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि आरोपी ने 13 से 15 नवंबर 2024 के बीच शिव विहार निवासी दीपेंद्र चंद्र पांडे के घर से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर चुराए थे। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश दिखने के बाद पुलिस ने कड़ी जांच शुरू की और आखिरकार राजकुमार को कुसुमखेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से चोरी के 4.8 लाख रुपये के जेवर भी बरामद किए।

पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि राजकुमार चोरी के दौरान लड़कियों के कपड़े पहनता था ताकि पहचान छुपाई जा सके। दिलचस्प बात यह है कि जिन घरों से उसे चोरी करने के लिए कुछ नहीं मिलता, वहां वह माफी वाला स्लोगन लिखकर चला जाता था। उसकी यह अनोखी हरकत पुलिस के लिए भी हैरान करने वाली थी।

आरोपी पहले भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है और हर बार अलग-अलग तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देता रहा है। हालांकि, इस बार उसकी चालाकी पुलिस के सामने काम नहीं आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अब मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि आरोपी के अन्य अपराधों का भी खुलासा हो सके|

Breaking News