गौला पुल से युवक ने लगाई छलांग,  स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद  से बाहर निकाला

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। अज्ञात कारणों के चलते गुरुवार शाम एक युवक ने गौला पुल से नदी में छलांग लगा दी। अचानक हुई इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।

सूचना पर बनभूलपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया।

बताया जा रहा है कि युवक की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है। उसने शाम करीब 5:30 बजे पुल से छलांग लगाई, लेकिन तेज बहाव वाले पानी में गिरने के बजाय पत्थरों पर जा गिरा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

अस्पक्याताल सूत्रों के अनुसार उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान कराने और मामले की जांच में जुटी हुई है।


 

Ad Ad
Breaking News