उत्तरकाशी: धराली के खीरगंगा क्षेत्र में भीषण बाढ़ से तबाही, दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका – सेना व SDRF का रेस्क्यू जारी

खबर शेयर करें -

 


उत्तरकाशी।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण प्राकृतिक आपदा ने खलबली मचा दी। धराली गांव स्थित खीरगंगा क्षेत्र में अचानक आई बाढ़ ने तबाही का मंजर खड़ा कर दिया। बाढ़ के कारण कई होटलों, दुकानों और भवनों में मलबा और पानी घुस गया है, जिससे दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

धराली मार्केट पूरी तरह प्रभावित हुआ है, जहां कई इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और जनजीवन ठप हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना की हर्षिल यूनिट, उत्तरकाशी पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर भेजी गई हैं। प्रशासन ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर चल रहा है।

भारी वर्षा से कई और क्षेत्र प्रभावित

इस बीच बड़कोट तहसील के बनाल पट्टी क्षेत्र से भी अतिवृष्टि के कारण नुकसान की सूचना मिली है। मंगलवार सुबह कुड गदेरे में जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसकी चपेट में आकर करीब डेढ़ दर्जन बकरियां बह गईं। गनीमत रही कि स्थानीय ग्रामीणों को समय रहते सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

लगातार बारिश से पूरे प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त

उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड जैसी घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे सड़क संपर्क टूट रहा है और कई ग्रामीण इलाके अलग-थलग पड़ गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के लिए फंसे लोगों को सुरक्षित निकालना बड़ी चुनौती बन गया है।

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नदियों, गधेरों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहें। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत 112 या स्थानीय आपदा प्रबंधन टीम से संपर्क करें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और राहत कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जा रही।


 

Breaking News