कर्णप्रयाग (चमोली)। जिले के पनाई गांव में सोमवार देर शाम दर्दनाक हादसे में दो किशोरों की जान चली गई। लोदियागाड़ गदेरे में नहाने गए पांच किशोरों में से दो तेज बहाव में बह गए, जिनके शव कुछ दूरी पर बरामद हुए। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
थानाध्यक्ष राकेश चंद्र भट्ट ने बताया कि नगर क्षेत्र के पांच किशोर नहाने के लिए पनाई गांव के पास स्थित लोदियागाड़ गदेरे में गए थे। इस दौरान गदेरे के तेज बहाव के चलते उनका संतुलन बिगड़ गया और सभी पानी में बहने लगे। हालांकि उनमें से तीन किशोर किसी तरह खुद को संभालने में कामयाब रहे, लेकिन 14 वर्षीय दिव्यांशु और 15 वर्षीय गौरव बह गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। कुछ ही दूरी पर दोनों किशोरों के शव बरामद कर लिए गए।
मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि गदेरे में पानी का बहाव बहुत तेज था और आसपास कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं था। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे संवेदनशील स्थलों पर चेतावनी बोर्ड और सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।
इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। मृतक किशोरों के परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
