Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें 2 जनवरी का राशिफल

खबर शेयर करें -

 

आज 2 जनवरी को पौष मास शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि है और आज के दिन चंद्रमा मकर राशि में विराजमान है. इसके साथ ही सूर्य धनु राशि में विराजमान है, इस कारण आज का दिन धनु राशि के जातकों के लिए काफी मिला जुला साबित हो सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को कई तरह के लाभ पहुंच सकते हैं. इसके साथ ही धनु राशि के जातकों को आज अपने पारिवारिक विरासत संभालने का अवसर भी मिल सकता है.

ज्योतिषाचार्य पंडित शत्रुघ्न झा ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों को काफी धन-संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं. धनु राशि के जातकों के आय में आज वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में काफी सफलता मिल सकती है. उनके प्रेम संबंधों में भी मधुरता आएगी और परिवार में सुख शांति का माहौल बना रहेगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि धनु राशि के जातक अगर आज के दिन कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उन्हें आज काफी सावधान रहना चाहिए. अगर संपत्ति खरीदने की सोच रहे हैं तो उनके संपत्ति खरीदने के योग बन रहे हैं, पर इसमें भी निवेश करने से पहले इन्हें सावधान रहना चाहिए.

आज के दिन आ सकती हैं कुछ बाधाएं

ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के जीवन में कुछ बाधाएं भी आ सकती हैं, जो आपके आत्मविश्वास को कमजोर बना देंगी. आप आज किसी ऐसे काम में पराजित हो सकते हैं, जो आप लंबे समय से करने की कोशिश कर रहे हो. लेकिन आप उसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में आपको अपने आत्मविश्वास को कमजोर नहीं करना चाहिए. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आज के दिन धनु राशि के जातकों के लिए अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ करना सबसे सही रहेगा. 2 जनवरी को धनु राशि के जातकों के लिए शुभ रंग हरा है. जबकि इनका शुभ अंक 9 है. शुभ समय संध्या 4:25 बजे है.

Breaking News