UKPSC ने जारी किए एडमिट कार्ड, 25 व 26 सितंबर को होगी परीक्षा

खबर शेयर करें -

 

देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 25 सितंबर को उम्मीदवारों को सुबह 7:30 बजे तक और 26 सितंबर को सुबह 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर प्रवेश करना होगा। देरी से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

आयोग ने सभी अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार इन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।


 

Ad Ad
Breaking News