वरिष्ठता सूची को लेकर उपनल कर्मचारियों का हंगामा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य का घेराव

खबर शेयर करें -

 

 

 

हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल में कार्यरत उपनल कर्मचारी शुक्रवार को उस समय आक्रोशित हो उठे जब उन्हें जानकारी मिली कि उनकी वरिष्ठता सूची 1 जून 2011 से तैयार की जा रही है। इसको लेकर सैकड़ों कर्मचारियों ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का घेराव कर विरोध दर्ज कराया।

कर्मचारियों का कहना है कि वे वर्ष 2000 से लेकर 2006 और इसके बाद भी निरंतर सेवा दे रहे हैं, लेकिन कॉलेज प्रशासन उनकी नियुक्ति तिथि को नजरअंदाज करते हुए 1 जून 2011 से वरिष्ठता सूची बनाने का प्रयास कर रहा है। उनका आरोप है कि वर्ष 2011 में केवल उपनल के माध्यम से स्थानांतरण हुआ था, जबकि वे पहले से संस्थान में कार्यरत थे।

कर्मचारियों ने मांग की कि उनकी वास्तविक नियुक्ति तिथि को आधार मानते हुए ही वरिष्ठता सूची तैयार की जाए। विरोध प्रदर्शन के बाद कॉलेज प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए एक जांच समिति गठित करने का निर्णय लिया। यह समिति सभी कर्मचारियों की नियुक्ति तिथियों की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट शासन को सौंपेगी, जिसके बाद शासन स्तर से जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसका पालन संस्थान द्वारा किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान पंकज जोशी, राजू बिष्ट, मोहन पंत, नीरज हैडिया, डूंगर मटियाली, दिनेश कांडपाल, दिनेश जोशी, हरीश भट्ट, राकेश कबडवाल, प्रताप बोरा, नीलम बिष्ट, नंदी रजवार और प्रीति बिष्ट समेत सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

 

 

Breaking News