उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे, आर्मी हेलीपैड पर हुआ भव्य स्वागत

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी।
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ तीन दिवसीय उत्तराखंड भ्रमण के पहले चरण में बुधवार को हल्द्वानी पहुंचे। उनके आगमन पर हल्द्वानी आर्मी हेलीपैड पर उन्हें भव्य स्वागत और सम्मान प्रदान किया गया।

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने स्वयं हेलीपैड पर पहुंचकर उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया। वहीं उत्तराखंड सरकार की ओर से कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या ने बतौर मुख्यमंत्री प्रतिनिधि उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे, जिनमें केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उत्तराखंड दीपक महरा, मुख्य सचिव के प्रतिनिधि के रूप में कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, कर्नल जतिन ढिल्लन और हल्द्वानी स्टेशन कमांडर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान उपराष्ट्रपति उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और आमजन से संवाद करेंगे। उनके कार्यक्रमों में सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बैठकें और कार्यक्रम शामिल हैं।

प्रशासन ने सुरक्षा और व्यवस्था के किए विशेष इंतजाम
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पूरे शहर में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Breaking News