हल्द्वानी: बाजार में गिरा  व्यापारी का बैग, स्कूटी सवार महिला ने उठाकर क्या किया … देखे वीडियो।

खबर शेयर करें -

 


हल्द्वानी | 13 जुलाई 2025
हल्द्वानी बाजार में शनिवार को एक बेहद संवेदनशील व भावुक कर देने वाली घटना सामने आई। गौलापार निवासी एक दुकानदार का कीमती जेवरों और दस्तावेजों से भरा बैग अचानक बाइक से गिर गया, जिसे एक स्कूटी सवार महिला लेकर चली गई। लेकिन जब सारी उम्मीदें टूटने को थीं, नैनीताल पुलिस की सतर्कता और ईमानदार प्रयासों ने एक परिवार की मेहनत की पूंजी वापस लौटा दी

 

 

💼 क्या है मामला?

भगवत शर्मा, पुत्र इंद्रपाल शर्मा, निवासी गौलापार, हल्द्वानी — जो सिंधी चौराहे पर चाय की स्टॉल लगाते हैं — शनिवार को अपने भाई और पत्नी के जेवर लेकर गोल्ड लोन के लिए बाजार जा रहे थे। वह रामपुर रोड होते हुए मंगल पड़ाव के रास्ते गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे, तभी उनका कीमती बैग अनजाने में बाइक से गिर गया

लोन कार्यालय पहुंचने पर जब उन्हें बैग की गैरमौजूदगी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। घबराए भगवत शर्मा ने मंगल पड़ाव चौकी पहुंचकर कांस्टेबल संतोष को सूचना दी, जिन्होंने उन्हें तुरंत CCTV कंट्रोल रूम भेजा।

🔍 कैसे मिली मदद?

CCTV प्रभारी जितेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने तेजी दिखाते हुए इलाके के कई कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में स्पष्ट दिखा कि रामपुर रोड पर एक स्कूटी सवार महिला ने सड़क पर गिरा बैग उठा लिया था

स्कूटी का नंबर ट्रेस कर महिला तक पुलिस ने संपर्क किया और उसे कंट्रोल रूम बुलाया गया। जब बैग खोला गया तो सभी सोने के जेवर और दस्तावेज सुरक्षित मिले, जिसे देखकर फरियादी की आंखें नम हो गईं।

👏 पुलिस के प्रयासों ने लौटाया विश्वास

भगवत शर्मा ने बताया कि इन जेवरों को उन्होंने वर्षों की मेहनत से जोड़ा था और इन्हीं से वह अपने जीवन की पहली संपत्ति – एक प्लॉट की रजिस्ट्री करने वाले थे।
“मेरी उम्मीद टूट गई थी, लेकिन पुलिस ही मेरी आखिरी आस बनी।” – उन्होंने कहा।
उन्होंने नैनीताल पुलिस और CCTV कंट्रोल रूम टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया


👉 क्या सिखाता है ये मामला?

यह घटना सिर्फ एक बैग मिलने की कहानी नहीं, बल्कि पुलिस की तत्परता, तकनीक के बेहतर इस्तेमाल और नागरिकों के सहयोग से बनी विश्वास की मिसाल है।

Breaking News