शादी टूटी तो पागलपन पर उतरा युवक, फौजी पिता को बीच सड़क पर पीटा!

खबर शेयर करें -

 

नगर में एक युवती की शादी टूटने के बाद रंजिश पाले युवक ने युवती के पिता पर हमला कर दिया, जिससे उनके सिर पर गंभीर चोट आई। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

टीपीनगर चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती की शादी कुछ माह पहले पड़ोस के ही एक युवक से तय हुई थी। लेकिन बाद में युवती और उसके परिवार को युवक के बारे में कुछ आपत्तिजनक जानकारी मिली, जिसके कारण शादी तोड़ दी गई। इस फैसले से नाराज युवक युवती को लगातार परेशान करने लगा। वह न सिर्फ फोन कॉल्स से उसे तंग करता रहा, बल्कि रास्ते में भी उसका पीछा करने लगा।

 

होली के दिन बढ़ा विवाद

होली के दिन युवक ने हद पार कर दी। युवती के फौजी पिता ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो उसने अपने साथियों को बुला लिया और मिलकर पिता पर हमला कर दिया। इस हमले में फौजी पिता के सिर पर गंभीर चोट आई।

 

घटना के बाद युवती और उसके परिवार ने टीपीनगर चौकी पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि युवक पर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और आगे की कार्रवाई जारी है।

 

शहर में बढ़ रही ऐसी घटनाओं से लोग चिंतित हैं, और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Breaking News