हल्द्वानी | गर्मी से राहत पाने के लिए भुजियाघाट नहाने गए एक युवक की गधेरे में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुलदीप फर्त्याल (19) पुत्र हरीश फर्त्याल, निवासी दमुवाढुगा, हल्द्वानी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुलदीप अपने एक दोस्त के साथ भुजियाघाट के पास स्थित गदेरे में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। उसके दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष ने एसडीआरएफ टीम को मौके पर भेजा। मुख्य आरक्षी महेंद्र भंडारी के नेतृत्व में टीम आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
लगातार सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद युवक का शव गदेरे से बरामद कर लिया गया, जिसे जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
