नैनीताल दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक में कई अहम निर्णय, कर्मचारियों का मानदेय बढ़ा

खबर शेयर करें -

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की बोर्ड बैठक में कर्मचारियों के मानदेय वृद्धि, 1000 क्षमता वाले हाल के निर्माण, दुग्ध उत्पादन वृद्धि और वित्तीय अनियमितताओं पर कार्रवाई समेत कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कर्मचारियों के मानदेय में उल्लेखनीय बढ़ोतरी की गई है। अतिकुशल श्रेणी के कामगार का मानदेय 15,500 से बढ़ाकर 25,000, कुशल श्रेणी का 14,000 से 23,000, अर्धकुशल श्रेणी का 13,000 से 22,000 तथा अकुशल श्रेणी का मानदेय 12,000 से बढ़ाकर 21,500 रुपये कर दिया गया।

इसके साथ ही कर्मचारियों को वर्दी के साथ एक लाख रुपये लोन तथा भवन ऋण की सीमा दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने को मंजूरी दी गई।

बैठक में वार्षिक अधिवेशन हेतु एक हजार क्षमता वाले हाल के निर्माण का निर्णय लिया गया। साथ ही दुग्ध उत्पादन को 1.10 लाख लीटर से बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर करने और विपणन को और अधिक प्रभावी बनाने की विशेष योजना पर सहमति बनी।

संघ अध्यक्ष बोरा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 10 करोड़ रुपये साइलेज परियोजना और 11 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि के लिए जारी किए गए हैं।

बैठक में वित्तीय अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाते हुए कर्मचारियों के 35 लाख रुपये ईपीएफ गवन करने पर सिद्धि इंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्रवाई करने और 1.02 करोड़ रुपये जीएसटी जमा न करने पर फर्म से वसूली एवं कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया गया।

इसी अवसर पर बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार स्कूल की फुटबॉल टीम को राष्ट्रीय स्तर पर लगातार तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया।

वार्षिक अधिवेशन की तिथि 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच तय की जाएगी।

बैठक में प्रबंध कमेटी सदस्य किशन सिंह बिष्ट, हेमा देवी, दीपा रैक्वाल, कृष्ण कुमार शर्मा, दीपा बिष्ट, गोविन्द मेहता, पुष्पा देवी, खष्टी देवी, आनन्द नेगी, सामान्य प्रबंधक डॉ. पीएस नागपाल, प्रभारी वित्त उमेश पठालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।


 

Ad
Breaking News