रुद्रपुर। शहर के कौशल्या कॉलोनी में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 52 वर्षीय शिक्षिका सुषमा पंत की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
मूल रूप से अल्मोड़ा की रहने वाली सुषमा पंत इन दिनों कौशल्या फेस-2 में रह रही थीं और किच्छा स्थित एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका के पद पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, वह घर पर अकेली रहती थीं। उनके साथ यूपी निवासी अजय मिश्रा नाम का एक विवाहित व्यक्ति लगभग 14-15 साल से केयरटेकर के रूप में रह रहा था, जो दक्ष चौराहे पर होटल चलाता है।
घटना के दिन मंगलवार सुबह अजय ने घर के मुख्य गेट पर ताला लगाकर होटल के लिए रवाना हो गया। इसी बीच सुषमा ने घर के बाहर से पूजा के लिए गुलाब के फूल तोड़े थे। दोपहर के समय जब अजय घर लौटा, तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक आवाज देने के बाद उसने दरवाजा धक्का देकर खोला, तो अंदर सुषमा की जली हुई लाश देखकर दंग रह गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए और सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआई मोहन जोशी और फोरेंसिक टीम प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने अजय मिश्रा पर शिक्षिका को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। वहीं, एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। अजय मिश्रा से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि घटना आत्महत्या है या हत्या।
घटना से इलाके में सन्नाटा और भय का माहौल है, वहीं पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।

