भाजपा ने 23 मंडलों में नियुक्त किए प्रभारी, 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक स्तर पर तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने जिला प्रभारी खिलेंद्र चौधरी और सह जिला प्रभारी श्रीपाल राणा की सहमति से नैनीताल जनपद के कुल 23 मंडलों के लिए नए मंडल प्रभारी घोषित किए हैं।

जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट ने बताया कि इन पदों पर तेज-तर्रार और सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि पार्टी की जमीनी स्तर पर पकड़ और मजबूत हो सके। उन्होंने सभी नवमनोनीत प्रभारियों से अपेक्षा की कि वे अपने-अपने मंडलों में जाकर कार्यकर्ताओं में जोश और एकजुटता का संचार करें तथा आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति दें।

उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती ही भाजपा की सफलता की कुंजी है, और प्रत्येक मंडल प्रभारी को संगठन विस्तार, बूथ प्रबंधन और जनसंपर्क अभियान को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाना होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने विश्वास जताया कि सभी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के लिए सशक्त संगठनात्मक ढांचा तैयार करेंगे, जिससे आगामी चुनावों में भाजपा को शानदार सफलता मिलेगी।


 

Ad Ad
Breaking News