नौकरानियों ने सर्राफा कारोबारी के घर दिया वारदात को अंजाम, परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के आर्यनगर में एक सर्राफा कारोबारी के घर में काम करने वाली दो नौकरानियों ने परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में कारोबारी यशपाल मल्होत्रा, उनकी पत्नी, पोते समेत चार लोग बेहोश हो गए।

 

 

जानकारी के अनुसार, दोनों नौकरानियां — अनीशा और ऊष्मा, जो मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं — ने घर के सदस्यों को जहरीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और घर से सामान लेकर फरार हो गईं। होश में आने पर परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और घायलों को तुरंत सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि अभी तक पीड़ित परिवार ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है और लूटे गए सामान का भी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इसी तरह की घटना पिछले वर्ष हल्द्वानी में एक प्रसिद्ध बुक सेलर के घर भी हुई थी, जिसमें आरोपित नेपाल के ही रहने वाले थे।


 

Breaking News